लखनऊ, दिसम्बर 1 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रतिबन्धित कफ सिरप में लगे इस पूरे सिंडिकेट ने पिछले कुछ सालों में 2000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर डाला है। मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के इस पूरे गिरोह के बैंक खातों, कम्पनियों के लेन-देन और अन्य ब्योरे से यह जानकारी सामने आ रही है। इसको देखते हुए ही एसटीएफ और ईडी अब बर्खास्त सिपाही और शुभम के बेहद करीबी विशाल सिंह की भी तलाश कर रही है। विशाल सिंह इन लोगों के साथ दुबई भी जा चुकी है। यही वजह है कि दोनों जांच एजेन्सियां दुबई में इस पूरे गिरोह का नेटवर्क पता करने में भी लग गई है। नशे में इस्तेमाल होने वाले कोडीन युक्त इस सिरप को लेकर हर रोज चौंकाने वाली जानकारियां आ रही है। एसटीएफ के एक अधिकारी ही कहते हैं कि इस सिंडिकेट के इतने बड़े पैमाने पर तस्करी करने की बात का अंदाजा पहले नहीं लगा था। जांच ...