नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- सुप्रीम कोर्ट मिलावटी कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत मामले में दायर जनहित याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई के लिए सहमत हो गया। सीजेआई बी आर गवई, न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुईया और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने याचिका दायर करने वाले वकील विशाल तिवारी की दलील पर गौर किया कि याचिका पर तत्काल सुनवाई की आवश्यकता है। इसके बाद पीठ 10 अक्तूबर को याचिका पर सुनवाई करेगा। पीआईएल में यह की गई मांग याचिका में इन घटनाओं की अदालत की निगरानी में जांच और सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक राष्ट्रीय न्यायिक आयोग या विशेषज्ञ समिति के गठन का अनुरोध किया गया है। साथ ही विभिन्न राज्यों में मिलावटी कफ सिरप के कारण बच्चों की मौत से संबंधित लंबित प्राथमिकी और जांच सीबीआई को हस्तांतरित करने का आग्रह किया गया। इसमें ...