मोतिहारी, मई 14 -- अरेराज, नप्रि । मलाही थाना क्षेत्र के सिरनी बाजार मे एक ग्रामीण चिकत्सिक ने गले मे फंदा डालकर आत्महत्या कर ली है। मृतक ग्रामीण चिकत्सिक एस कुमार ऊर्फ विजय राम है। जो पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया के रहने वाले थे। बताया जाता है कि वे सिरनी बाजार मे क्लिनिक खोलकर प्रैक्टिस करते थे। मंगलवार को देर तक जब उनका क्लिनिक नहीं खुला तो पड़ोसी लोग दरवाजा खटखटाए। ज़ब कोई अंदर से आवाज नहीं आई तो खिड़की के तरफ से देखने पर वे फंदे से झूले हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीण चिकत्सिक के परिजन को खबर देकर बुलाया। परिजनों की उपस्थिति मे दरवाजा तोडा गया। मृतक के भाई ब्रजकिशोर राम ने बताया कि तीन दिन पूर्व वे पत्नी से झंझट कर यहाँ आये थे। वे पारिवारिक कलह मे आत्महत्या किया है। थानाध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह ने बता...