नवादा, मई 27 -- सिरदला, अनिल प्रसाद सिरदला प्रखंड के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के उद्देश्य से सिरदला-खनवा पथ पर कोलडीहा गांव के समीप सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है। 30 बेड वाले इस अस्पताल का निर्माण अब अंतिम चरण में हैं। संभावना है कि इस साल के अक्टूबर महीने तक भवन निर्माण पूरा कर लिया जाएगा और विभाग को हैंडओवर कर दिया जाएगा। फिलहाल रंग रोगन, कमरों का दरवाजा लगाने का कार्य किया जा रहा है। सिरदला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चालू हो जाने के बाद लोगों को काफी फायदा होगा। बेहतर स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलना आसान हो जाएगा। गौरतलब है कि अभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधन के अनुरुप लोगों का इलाज किया जा रहा है। गंभीर स्थिति में लोगों को नवादा, कोडरमा या गया के लिए दौड़ लगानी पड़ती है। ऐसी स्थिति में पीएचसी ...