नवादा, दिसम्बर 13 -- सिरदला, एक संवाददाता प्रखंड स्थित किसान सभागार में प्रखंड बीस सूत्री समिति की दूसरी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री समिति अध्यक्ष रामविलास वर्मा ने की। बैठक दोपहर 2 बजे शुरू होकर देर शाम तक चली। इस दौरान रजौली विधायक विमल राजवंशी, प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपेश कुमार, अंचलाधिकारी भोला जी सहित कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। हालांकि कई विभागों के प्रमुख अधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे और उनकी जगह प्रतिनिधियों को भेजा गया। बैठक की शुरुआत शिक्षा विभाग की समीक्षा से हुई, जिसमें विद्यालयों में नामांकन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति, शिक्षा समिति के चुनाव तथा कई स्कूलों में मध्याह्न भोजन योजना के गायब रहने जैसी गंभीर खामियों पर सवाल उठे। बताया गया कि प्रखंड के 118 विद्यालयों में बड़े पैमाने पर अनियमितता सामने...