नवादा, सितम्बर 13 -- सिरदला, एक संवाददाता सिरदला प्रखंड के फुलबगान चौक सिरदला के समीप मां शक्ति यूथ वलब के कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार तथा सचिव प्रियांशु कुमार उर्फ बजरंगी साव ने बताया कि दस लाख रुपए की लागत से पूजा पंडाल और मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण समेत तमाम व्यवस्था की जा रही है। नवरात्र की सप्तमी की रात्रि में मां का पट खुलेगा। पूजा पंडाल में मां दुर्गा एक दर्जन से अधिक देवी देवताओं के साथ पधारेंगी। मां दुर्गा महिषासुर को वध करती दिखेंगी। शारदीय नवरात्र की तैयारी को लेकर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पंडाल का निर्माण चल रहा है। पूजा कमेटी के सदस्यों की देखरेख में पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। पंडाल के निर्माण में प्रतिर्स्पद्धा चल रहा है। पूरे उत्साह...