बदायूं, नवम्बर 16 -- बिल्सी। ब्लॉक अंबियापुर के गांव सिरतौल स्थित प्राथमिक विद्यालय आयोजित प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाध्यापक दिवाकर मिश्रा, शिक्षिका प्रीति कुमारी, शिक्षक पवन पाठक ने बच्चों की रेस, रिंग, दौड़, निबंध लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता कराई। चित्रकला प्रतियोगिता में सिमरन, निबंध में मोहिनी, रेस में पूजा और रिंग प्रतियोगिता में नैन्सी ने प्रथम स्थान हासिल किया। विजयी रहे सभी बच्चों को कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस मौके पर दिवाकर मिश्रा, प्रीति कुमारी, पवन पाठक, एसएमसी अध्यक्ष मुनेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...