बदायूं, अक्टूबर 6 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरतोल में डेढ़ माह पहले एक मकान में नकब लगाकर हुई चोरी की घटना का रविवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी में प्रयुक्त लोहे का सब्बल, जेवर और नगदी बरामद हुई है। कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव सिरतोल निवासी तेजपाल सिंह पाली के मकान में 26 अगस्त को पिछवाड़े से नकब लगाकर चोरी हुई थी। इस मामले में रविवार सुबह पुलिस ने बिसौली-बिल्सी मार्ग पर स्थित गिरधरपुर मोड़ के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। हालांकि, उसका दूसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल किया गया एक लोहे का सब्बल, एक जोड़ी पाजेब, एक जोड़ी हाथ के फूल और 45 सौ रुपये नगद बरामद हुए हैं। पूछताछ में आर...