चमोली, मई 28 -- निर्माणाधीन कालेश्वर-मैखुरा पंपिंग पेयजल योजना से सिरतोली एवं मौणा गांवों को वंचित किए जाने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। गुस्साए ग्रामीणों ने का कहना है कि सिरतोली तथा मौणा गांव को इस पंपिंग योजना से जोड़ा जाय। अगर पेयजल निगम कर्णप्रयाग ने अगर इन दोनों गांवों को पेयजल से वंचित रखा तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा। कालेश्वर के पूर्व प्रधान हरीश चौहान ने पेजल निगम के अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन देकर कहा कि 27 करोड़ रुपये लागत की इस पेयजल योजना से न्याय पंचायत सोनला एवं न्याय पंचायत कंडारा (कपीरी) के 40 गांवों के लिए जलापूर्ति की जानी है। आरोप है कि ठेकेदार ने इस पंपिंग पेयजल योजना में भारी अनियमिताएं बरती गई हैं। ठेकेदार द्वारा पेटी कांट्रेक्टरों को काम आवंटित किया गया है जिससे योजना के कार्य में गुणवत्ता की भारी कमी ...