उत्तरकाशी, मई 20 -- तहसील दिवस पर केवल छह शिकायतें मिलीं, जिनका उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से निस्तारण के निर्देश दिए। मोरी निवासी ताली राम सिंह ने सिरगा मोटर मार्ग में नालियों का नियम विरुद्ध निर्माण करवाने का आरोप लगाया। कहा कि घरों में सड़क का मलबा व पानी घुस रहा है। लोक निर्माण विभाग हो या पीएमजीएसवाई हो सड़क में नाली निर्माण कहीं ठीक नहीं है जिससे डामरीकरण होने के बाद सड़क उधड़ जाती है। मंगलवार को पुरोला तहसील सभागार में तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिसमें पीएमजीएसवाई, लोकनिर्माण, सिंचाई, वनप्रभाग सहित अन्य विभागों की छह शिकायतें मिलीं, जिनमे अधिकांश शिकायतों का उपजिलाधिकारी सुरेश चन्द्र रमोला ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को निस्तारण करने को निर्देश दिए। बलदेव असवाल ने नगरपालिका में पिछले वित्तीय वर्ष में करवाए गए रास्...