आगरा, जुलाई 7 -- लोहामंडी स्थित सिरकी मंडी में नगर निगम प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए एक दुकान का निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रुकवा दिया। नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर दुकान के आगे निकाले गए अवैध छज्जे को तोड़ने के निर्देश दिए हैं और निर्माण स्थल पर लाल निशान लगा दिए हैं। क्षेत्रीय पार्षद ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर नगर निगम का ध्वस्तीकरण दस्ता राजस्व निरीक्षक वैभव यादव के साथ मौके पर पहुंचा, जहां निर्माण कार्य जारी पाया गया। पूछताछ के दौरान दुकान स्वामी जेपी दिवाकर अपनी दुकान की पुरानी रजिस्ट्री प्रस्तुत नहीं कर सका। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, उक्त दुकानदार अप्रैल माह में भी अवैध निर्माण को हटाने का लिखित आश्वासन दे चुका था, लेकिन इसके बावजूद उसने पुनः निर्माण कार्...