रामगढ़, नवम्बर 16 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिरका में शनिवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। जब एक कलयुगी मां ने अपने नवजात बच्चे को जन्म देने के तुरत बाद सिरका बुधबाजार के पास पड़ारू नाला में फेंक दिया। पानी मे बहते हुए बच्चा का शव नाले के किनारे में था। शनिवार की सुबह बुधबाजार की महिला नहाने के क्रम में बच्चे का शव नाले में देखी। सूचना पाकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने रामगढ़ थाना को दी। इस घटना ने वहां मौजूद स्थानीय लोगों को गहरी मानसिक पीड़ा दी। इस जघन्य कृत को लेकर चर्चा जोरों पर है। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह नवजात बच्चा किसी कुंवारी मां का हो सकता है। जिसे समाज के डर और लोकलाज के भय के कारण पालने का साहस नही हुआ और उसने अपने बच्चे को नाले में फेंक दिया। हर कोई यही सवाल कर रहा था...