रांची, मार्च 11 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। सिरका मुखिया रोशन मुंडा के नेतृत्व में जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रांची पूर्वी के कार्यपालक अभियंता से मिला। मुखिया ने विभाग से पंचायत में पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि पंचायत के सिरका, सुनुवा बेड़ा, सिमरबेड़ा, लोहरा टोला, महली टोला, सलया टुंगरी, मुंडा टोली, ढवठा टुंगरी, जिनगा टोली, चट्टान टोली में पेयजल की गंभीर समस्या है। इन टोलों में नल से जल मिशन के तहत पाइप नहीं बिछाए गए हैं केवल कागजी खानापूर्ति की गई है। गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसके लिए विभाग इन चिह्नित टोलों में मॉडल दो सोलर जलमीनार लगवाई है। मुखिया ने बताया कि कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सर्वें के अनुरूप पेयजल के लिए पाइप बिछाया गया है, परंतु...