रांची, फरवरी 21 -- बुंडू, संवाददाता। झालसा के निर्देश पर न्यायुक्त-सह-अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर बुंडू प्रखंड के सिरकाडीह गांव में जस्टिस-ऑन-व्हील, मोबाईल वैन टूर जागरूकता कार्यक्रम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। इसके अलावा झालसा टीम के द्वारा कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लिगल लिट्रेसी क्लास का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में में एलएडीसी डिपुटी चीफ कविता कुमारी खाती, सोनामनी देवी, रूकमनी देवी, प्रदुमन प्रमाणिक, सुनीता कुमारी, मुस्कान कुमारी, संध्या कुमारी, विमला कुमारी एवं अन्य अधिवक्ता मौजूद थे । एलएडीसी डिपुटीचीफ ने डायन बिसाही, बाल-विवाह, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या के बारे जानकारी दी । कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूल में बच्चों को संविधान के मुल अधिकार तथा मूल कर्त्तव्यों के बारे में जानकारी देते हुए अनु...