मैनपुरी, सितम्बर 29 -- पिछले सात दिनों से चल रही अजीतगंज रामलीला महोत्सव में एक दर्जन से अधिक आकर्षक झांकियों के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की बरात निकाली गई। आकर्षक झांकियों ने अजीतगंज के साथ ही रम्पुरा की गलियों में भी भ्रमण किया। बरात की शोभा देख दर्शक जय श्रीराम के जयकारे लगाते रहे। क्षेत्र के ग्राम अजीतगंज में 112वें श्री रात्रि रामलीला महोत्सव चल रहा है। भगवान राम की बरात निकाली गई। बरात की मुख्य आरती अतिथि अन्नत मिश्रा मिंटू ने अपने साथियों के साथ विमान पर आरती कर राम बरात शुरू की। बरात की झांकियों के क्रम में सबसे आगे भगवान गणेश जी चल रहे थे। उनके पीछे इस्कॉन मंदिर के हरे रामा संकीर्तन वालों का गाड़ी पर साउंड निकला। तीसरे नंबर पर रोड लाइट ने बरात की शोभा बढ़ाई। चौथे नंबर पर इस्कॉन मंदिर वाली आठ सदस्यों की टीम हरे रामा स...