गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम। डाइट में चल रहे स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन टीचर एजुकेशन (सियास्ते) के 350 छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण किया जाएगा। इसके निर्माण के साथ सियास्ते के लिए नए भवन, प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि बनाया जाएगा। जिसके लिए बेगमपुरा खटोला में करीब तीन एकड़ और एससीईआरटी परिसर में चार एकड़ जमीन चिंहित की गई है। इसके निर्माण पर 15 करोड़ रुपये खर्च करने का बजट मंजूर हुआ है। सियास्ते के पास अपनी बिल्डिंग नहीं है: जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में वर्ष 2018 स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस स्टडी इन टीचर एजुकेशन अलग से शुरू हुआ था। यह एक उच्च शिक्षा संस्थान है, जो शिक्षकों के लिए उन्नत शिक्षा प्रदान करता है। जबकि डाइट शिक्षकों के प्रशिक्षण और विकास के लिए जिला स्तर पर कार्य करता है। इसमें हर साल 350 नए छात्रो...