समस्तीपुर, नवम्बर 7 -- समस्तीपुर । जिले के 10 विधानसभा सीटों पर इस बार मतदाताओं ने खासा उत्साह दिखाया। शाम होते-होते मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत के आंकड़े को पार गया। जिले की 10 सीटें ऐसी हैं, जिनपर वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव के मुकाबले अधिक मतदान हुआ है। अधिक मतदान के अपने सियासी मायने हैं। इसलिए राजनीतिक दल हिसाब कर रहे हैं। सभी विधानसभावार में बढ़ा वोटिंग प्रतिशत एक ओर जहां इंडिया गठबंधन के लोगों को किला बचाने का आधार लग रहा है तो वहीं एनडीए को बढ़ा वोट प्रतिशत जिले में महागठबंधन के साथ खेला होने का दावा करने का दम दे रहा है। हालांकि अलग-अलग विस सीटों पर इसके अलग मायने हैं। राजनीतिक पंडित दावा करते हैं कि बढ़ा मतदान प्रतिशत एनडीए के लिए ही लाभकारी साबित होगा। हालांकि यह जीत-हार के फैसले को तय कर पाएगा या नहीं, यह कहना मुश्किल है। जिले में ग...