पटना, फरवरी 17 -- यूपी के महराजगंज जनपद के पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरकटहां में निषाद पार्टी के युवा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या के मामले को लेकर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने यूपी सरकार को घेरा है। उन्होंने धर्मात्मा निषाद के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि इस घटना ने यूपी में जंगलराज को उजागर कर दिया है। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि सबसे बड़ा सवाल यह है कि धर्मात्मा निषाद ने सुसाइड जैसे खतरनाक कदम क्यों उठाया और उनके इस आत्मघाती फैसले की वजह क्या है? उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन और हर आदमी इन दो सवालों के जवाब जानने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अभी तक कुछ भी सामने नहीं आया है। पुलिस और सरकार चुप है। यह भी पढ़ें- सहनी का बड़ा दावा, ...