अलीगढ़, अगस्त 3 -- इगलास, संवाददाता। इगलास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक बार फिर सियासत का तापमान चढ़ गया। डॉ. स्कंद राजा को हटाकर डॉ. ज्योति शर्मा को अधीक्षक बनाने, फिर महज 15 दिनों में आदेश पलटने के घटनाक्रम ने जिले की राजनीतिक उठापटक की असली तस्वीर पेश कर दी है। विधायक और सांसद के बीच रस्साकशी में विधायक भारी पड़े और राजा की वापसी हुई। इस बीच, डॉ. ज्योति को गभाना सीएचसी की जिम्मेदारी दे दी गई है, जो पहले से प्रस्तावित तबादले का हिस्सा थी। इस नये निर्णय से अधिकारियों ने विवाद साधने का प्रयास किया है। इगलास का लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिछले कुछ समय से बीमारियों का नहीं, राजनीतिक घमासान का भी केंद्र बना हुआ है। डॉ. स्कंद राजा को हटाकर डॉ. ज्योति को अधीक्षक बनाए जाने का फैसला महज 15 दिन भी नहीं टिक पाया। अब जब नया ...