पटना, मई 25 -- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लालू परिवार हर फैसला सियासी नफा-नुकसान को देखकर करता है। अगर बिहार में चंद महीनों बाद चुनाव नहीं होने होते तो लालू यादव अपने बड़े लाल तेजप्रताप यादव को सीने से लगाए बैठे होते। मांझी ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने जो कुकृत्य किया है, उसके लिए लालू और राबड़ी देवी दोनों संरक्षण देते आए हैं। उन्होंने कहा कि लालू यादव को यह बताना चाहिए कि उन्हें मर्यादा और संस्कार की याद तब क्यों नहीं आई थी जब उनकी राबड़ी जी ने बहू ऐश्वर्या को घर से बाहर कर दिया था? अगर लालू जी में नैतिकता थी तो ऐश्वर्या को मारकर घर से बाहर निकालने वालों को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर देते! केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव ने मजबूरी में जो दिखावे का फैसला किया है, उसे जनता समझ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...