भभुआ, अक्टूबर 28 -- एनडीए से भाजपा और महागबंधन से राजद लड़ रहा है चारों सीट पर चुनाव चैनपुर में महागठबंधन के घटक दल राजद व वीआईपी के प्रत्याशी ठोंक रहे ताल (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में विधानसभा चुनाव का माहौल भी तैयार हो चुका है। प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान में सियासी संघर्ष के लिए कमर कस ली है। हालांकि ऐसा हर बार के चुनाव में होता है। गठबंधन के घटक दल चुनाव लड़ते हैं। लेकिन, इस बार जहां महागठबंधन के प्रमुख घटक दल राजद कैमूर की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है, वहीं एनडीए से भाजपा प्रत्याशी चारों सीट पर भाग्य अजमा रहे हैं। कांग्रेस और लोजपा के स्थानीय कार्यकर्ता विधासभा चुनाव में सीट की मांग करते रहे, पर टिकट लेने में दोनों दल सफल नहीं हो सके। वीआईपी चैनपुर सीट मांग रही थी। लेकिन, महागठबंधन के बीच इस सीट पर समझौता नहीं हो सका।...