पटना, नवम्बर 15 -- बिहार के सिंघम के तौर पर पहचान रखने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे की सियासी महत्वाकांक्षा धरातल पर ढेर हो गई। बिहार विधानसभा चुनाव में शिवदीप लांडे दो सीटों से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे थे। उन्होंने अररिया और जमालपुर से पर्चा भरा था, लेकिन किसी भी सीट से जीत नहीं हासिल कर सके। शिवदीप लांडे काफी हाई-प्रोफाइल उम्मीदवार थे। ऐसे में उम्मीदें भी काफी ज्यादा थीं। लेकिन इसके बावजूद उनका राजनीतिक डेब्यू यादगार नहीं बन पाया। कैसा रहा दोनों सीटों पर परिणामशिवदीप लांडे की उम्मीदवारी के चलते जमालपुर सीट सुर्खियों में आ गई थी। यहां पर जेडीयू के नचिकेता मंडल ने जीत हासिल की है। उन्होंने 96683 वोट हासिल किए और आईआईपी के उम्मीदवार नरेंद्र कुमार को 36,228 वोटों से शिकस्त दी। वहीं, शिवदीप लांडे अपनी पॉपुलैरिटी को वोटों में ...