नवादा, अक्टूबर 11 -- नवादा/नरहट, एक संवाददाता बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। नवादा जिले में 11 नवंबर को चुनाव है। 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन का दौर शुरू हो जाएगा, लेकिन अभी तक नवादा जिले के पांचों विधानसभा सीटों के किस पार्टी से कौन उम्मीदवार होंगे, यह तय नहीं है। इन सबके बीच सियासत में भ्रष्टाचार की चर्चा भी जोर शोर से हो रही है। शुक्रवार को आपके अपने अखबार की ओर से आयोजित चाय चौपाल में आम लोगों ने कहा कि नेता सिर्फ चुनाव में आते हैं, वादा करते हैं, जीतने के बाद उनका पता तक नहीं चलता है। नेता सिर्फ अपनी जेब भरते हैं। जनता के हित का कार्य बड़ी मुश्किल से होता है। यानी सियासत में भ्रष्टाचार ही देश के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा है, जिस पर लगाम लगाने की जरूरत है। ---------- नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था के...