बिहारशरीफ, अक्टूबर 29 -- चाय चौपाल : हरनौत चंडी मोड़ काली मंदिर सियासत में बाहुबलियों की नहीं, स्वच्छ छवि वाले युवाओं को मिलना चाहिए मौका लोकतंत्र में डर नहीं विश्वास चाहिए लोगों को बाहुबल वाले जनप्रतिनिधि नहीं बन सकते नीति निर्धारक उनके पास विजन और संवेदना दोनों का अभाव आम आदमी डरता है उनसे मिलने से भी, तो कैसे कहे अपनी समस्याएं दलों को जीत की गणित नहीं, विकास के एजेंडे पर देना चाहिए ध्यान स्वच्छ छवि और योग्यता वाले जनप्रतिनिधि ही ला सकते हैं समाज में नूतन बदलाव फोटो : चाय चौपाल : हरनौत चंडी मोड़ काली स्थान के पास चाय चौपाल संवाद में शामिल लोग। लोगों की तस्वीरें उनके नाम से। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव का मौसम चढ़ान पर है और हरनौत के चंडी मोड़ काली मंदिर के पास इन दिनों चुनावी चर्चा भी चरम पर है। सुबह के समय चाय चौपाल में स्थानी...