बोकारो, जून 12 -- जरीडीह बाजार। आगामी 29 जून को सामाजिक जन संगठन शोषित मुक्ति वाहिनी की पहल से युवा संवाद अभियान के तहत संडे बाजार स्थित परमवीर अब्दुल स्मृति भवन में नफरत की सियासत के बीच युवाओं की भूमिका पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। इस मुद्दे को लेकर शोमुवा युवा मंच की बैठक बुधवार को की गई। अध्यक्षता राहुल दिगार ने की। बैठक की जानकारी देते हुए युवा सोशल एक्टिविस्ट लखन तुरी और राहुल रविदास ने बताया कि आज देश में जात-धर्म के नाम पर नफरत की राजनीति चरम पर है। इससे भारतीय समाज की एकता खतरे में पड़ रही है। ऐसे में आज की राजनीत में युवाओं को रोजी रोजगार, शिक्षा और समय पर प्रतियोगी परीक्षाओं के कदाचार मुक्त रिजल्ट जैसे गंभीर मुद्दे पीछे छूट रहे हैं। बैठक में मार्गदर्शन के लिए सामाजिक कार्यकर्ता सुबोध सिंह पवार, शोमुवा के अध्यक्ष श्याम मुंडा, ...