बिजनौर, जुलाई 18 -- धर्मपाल सिंह सैनी, ये नाम भाजपा पदाधिकारियों या फिर आला कमान के लिए भले ही नया न हो, लेकिन अब से कुछ दिन पहले तक जनपद की जनता इस नाम से परिचित नहीं थी। पांच जुलाई को धर्मपाल सिंह की माता के देहांत के बाद अंतिम संस्कार में जिस प्रकार प्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम समेत तमाम बड़े नेता पहुंचे, उसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया। इसके बाद शोक संवेदना व्यक्त करने वाले राजनीतिक दिग्गजों का नगीना में जमावड़ा लगा तो सहसा ही लोगों को धर्मपाल सिंह के रुतबे, ताकत और कद का अंदाजा लग गया। इन 13 दिनों में जनपद बिजनौर के लोगों को यह पता चल गया कि प्रदेश संगठन के महामंत्री की पहुंच प्रदेश ही नहीं अलबत्ता देश के अन्य राज्यों में भी काफी गहरी हैं। शांत स्वभाव के धर्मपाल सिंह के बारे में गांव के लोगों को भी अंदाजा नहीं था कि उनके गांव में कितन...