मुरादाबाद, मार्च 19 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद रेल मंडल के एक टिकट परीक्षक ने ईमानदारी दिखाई। सियालदह एक्सप्रेस(13152) में ड्यूटी पर तैनात सीआईटी को एसी कोच में साढ़े तीन हजार रुपये की नकदी मिली। इस कैश को लेकर सीआईटी ने सभी यात्रियों से पूछताछ की पर किसी ने भी लावारिस रकम का दावा नहीं किया। इस पर मुरादाबाद के कंट्रोल रूम को बरामद रकम की सूचना दे दी गई। मुरादाबाद के सीआईटी चेतराम मीना की मंगलवार को सियालदाह एक्सप्रेस में ड्यूटी थी। मुरादाबाद से लखनऊ जा रहे सीआईटी जब ट्रेन के बी-5 कोच में पहुंचे तो वहां रुपये गिरे हुए थे। इन रुपयों को उठाने की अटैंडेंट ने कोशिश की। पर यात्रियों ने एतराज जताया। इस दौरान वहां यात्रियों के टिकट चेक करते हुए सीआईटी ने रुपये अपने कब्जे में कर लिए। सीआईटी ने कोच में सवार सभी यात्रियों से रुपये खोने की जानकारी लेनी ...