देवघर, मई 28 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। सियालदह बलिया एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन के सामने लटका एक व्यक्ति का शव मिलने से रेल महकमे मे खलबली मच गई। ट्रेन मधुपुर पहुंचने पर चालक ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी। सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ समेत अन्य रेल अधिकारी इंजन के समीप पहुंचे। काफी प्रयास के बाद क्षत-विक्षत शव को निकाला गया। मृतक का सिर धड़ से गयाब है। घटना के बावत बताया जाता है कि अचानक चालक ने इंजन के सामने एक व्यक्ति को देखा। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक वह इंजन के सामने वाले हिस्से मे फंस गया। उसके बाद वह करीब 4 से 5 किलोमीटर दूरी तक घसीटते हुए मधुपुर पहुंचा। इस दौरान ट्रेन करीब एक घंटे मधुपुर में खडी रही। आरपीएफ के अनुसार घटनास्थल के आसपास गांव में शव की पहचान के लिए पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर रेल प्रशासन समेत लोगों मे काफी चर्चा है। ...