धनबाद, फरवरी 18 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता कुम्भ स्नान के लिए ट्रेनों में भीड़ का सिलसिला जारी है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने 03105/03106 सियालदह-टुंडला-सियालदह एसी कुंभ मेला स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। धनबाद होकर चलने वाली यह ट्रेन 21 फरवरी को को सियालदह और 22 फरवरी को टुंडला से चलेगी। ट्रेन की बुकिंग शुरू होती ही सभी सीटें फुल हो गईं। 03105 सियालदह-टुंडला कुम्भ मेला 21 फरवरी को सियालदह से सुबह 08.10 बजे खुलकर दोपहर 12.37 बजे धनबाद, दोपहर 13.07 बजे गोमो होते हुए रात 11.10 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वापसी में 03106 टुंडला-सियालदह कुम्भ मेला स्पेशल 22 फरवरी को सुबह 11.20 बजे टुंडला से खुलकर शाम सात बजे प्रयागराज और अगले दिन सुबह 05.48 बजे गोमो और सुबह 06.30 बजे धनबाद तथा दोपहर एक बजे सियालदह पहुंचेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...