देवघर, सितम्बर 18 -- जसीडीह,प्रतिनिधि त्योहारों के सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ी सौगात दी है। आगामी दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व के दौरान सियालदह और गांधीधाम के बीच सीधी कड़ी के रूप में पूजा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस निर्णय से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। रेलवे के अनुसार 09437 गांधीधाम-सियालदह पूजा स्पेशल 17 सितंबर 2025 से 08 अक्टूबर 2025 तक कुल चार ट्रिप करेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार शाम 6:25 बजे गांधीधाम से रवाना होगी और अपनी लंबी यात्रा पूरी कर तीसरे दिन दोपहर 4:30 बजे सियालदह पहुंचेगी। इसी तरह 09438 सियालदह-गांधीधाम पूजा स्पेशल 20 सितंबर 2025 से 11 अक्टूबर 2025 तक चार ट्रिप करेगी। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार सुबह 5:15 बजे सियालदह से प्रस्थान कर तीसरे दिन रात 2 बजे गांधीधाम पह...