हरदोई, मई 5 -- हरदोई। लुधियाना से बिहार अपने घर जा रहे किशोर की अचानक सियालदह एक्सप्रेस में हालत बिगड़ गई। इसके बाद उसकी मौत हो गई। बिहार के औरंगाबाद थाना दाउदनगर क्षेत्र के नीमापुर निवासी सुरेंद्र पासवान का 16 वर्षीय बेटा दिलीप अपनी बहन और मां अन्नू के साथ लुधियाना से घर जाने को सियालदह एक्सप्रेस में सवार हुआ था। रास्ते में किशोर की अचानक हालत बिगड़ गई। इससे बालामऊ जंक्शन पर जीआरपी को सूचना दी गई। उसे ट्रेन से नीचे उतारा गया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह कक्षा 8 का छात्र था। लुधियाना में ही पढ़ता था। घटना की जानकारी चाचा वीरेंद्र पासवान ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...