गिरडीह, सितम्बर 14 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। ईस्टर्न रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य मुकेश जालान ने महाप्रबंधक, पूर्व रेलवे को पत्र लिखकर ट्रेन संख्या 12383/84 सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट का विस्तार न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा तक करने की मांग रखी है। उन्होंने कहा कि इस विस्तार से गिरिडीह, जमुआ और धनवार क्षेत्र के यात्रियों को पहली बार कोलकाता के लिए सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी। कहा कि आज तक आसनसोल मंडल अधीन गिरिडीह रेलवे स्टेशन से कोलकाता के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चली है, जो इस बड़े औद्योगिक और स्वास्थ्य केंद्र के लिए गंभीर कमी है। मुकेश जालान ने सुझाव दिया कि ट्रेन में अतिरिक्त स्लीपर और वातानुकूलित कोच लगाए जाएं, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में इस ट्रेन का रखरखाव आसनसोल में किया जा रहा है, ...