कोडरमा, सितम्बर 15 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। ईस्टर्न रेलवे के जेआरयूसीसी सदस्य मुकेश जालान ने महाप्रबंधक को पत्र लिखकर सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी सुपरफास्ट को न्यू गिरिडीह होते हुए कोडरमा तक बढ़ाने की मांग की है। जालान ने कहा कि इस ट्रेन के विस्तार से गिरिडीह, जमुआ और धनवार क्षेत्र के यात्रियों को कोलकाता के लिए सीधी ट्रेन सेवा मिल सकेगी। उन्होंने यह भी आपत्ति दर्ज कराई कि आसनसोल मंडल के अंतर्गत आने वाले गिरिडीह स्टेशन से अब तक कोलकाता के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चल रही है। सुझाव में उन्होंने अतिरिक्त स्लीपर और वातानुकूलित कोच जोड़ने की बात भी कही। जालान ने तर्क दिया कि वर्तमान में ट्रेन का रखरखाव आसनसोल में होता है, जबकि इसे सियालदह में कराया जा सकता है, क्योंकि ट्रेन वहां 6 घंटे से अधिक खड़ी रहती है। इससे आसनसोल के बाद मधुपुर, न्यू गिरिडी...