बोकारो, अगस्त 26 -- सियालजोरी थाना क्षेत्र के छह घरों में सोना चांदी के जेवरात समेत नगदी की चोरी कर ली गई है। विजय कुमार महतो ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कहा है कि वे रेलवे कर्मी हैं और वे धनबाद रहते हैं उनके घर में मां , दो भाई पत्नी समेत रहते हैं। विगत 24 अगस्त को सियालजौरी ढ़ंगाडीह आवास में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर के बक्सा व आलमीरा में रखे सामान को चुरा लिया। उन्होंने बताया कि उनके भाई समेत अन्य सदस्य जिस घर में सोया था उसमें बाहर से कुंडी लगा दिया। उनके घर से जिन सामग्री की चोरी होने की बात बताया है उनमें सोने का चेन एक पीस 15 ग्राम,चुडुी दो पीस सोने का चार ग्राम,मानटिकिया दो ग्राम,पदक 6 ग्राम,कान की बाली चार पीस 5 ग्राम,पायल चांदी का दो पीस 50 ग्राम शामिल है इसके अलावे नकुल महतो के घर से जिन सामग्री की चोरी की बात बताया है उ...