उन्नाव, मई 16 -- सफीपुर। कोतवाली के नैनीखेड़ा गांव के समीप गुरुवार दोपहर सियार से टकराने के बाद बाइक सड़क पर पलट गई। हादसे में बाइक सवार शिक्षक घायल हो गया। साथी शिक्षकों ने घायल शिक्षक को सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सदर कोतवाली के रहने वाले अनुज कुमार बांगरमऊ ब्लाक क्षेत्र के अतरधनी गांव स्थित कंपोजिट स्कूल में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। गुरुवार को वह रोज की भांति शिक्षण कार्य समाप्त कर बाइक से घर लौट रहा था। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के नैनीखेड़ा गांव स्थित शारदा नहर पटरी मार्ग के समीप अचानक बाइक के सामने सियार आ गया। जब तक वह संभल पाते, तभी सियार से बाइक टकरा कर सड़क पर पलट गई। हादसे में शिक्षक अनुज घायल हो गया। जानकारी पर साथी शिक्षक मौके पर पहुंच कर घायल को सीएचसी ले गए।...