गिरडीह, अगस्त 4 -- देवरी। देवरी थाना क्षेत्र के असको गांव में शनिवार रात एक सियार के हमले में दो लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद घायल हुए पवन कुमार राय 38 वर्ष व नरेश पासवान 48 वर्ष को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया। जहां दोनों का उपचार किया गया। इधर इसी थाना क्षेत्र के गादी गांव में रविवार को कुत्ते ने काट कर गांव के जयपाल कुमार व शुभम विश्वकर्मा को घायल कर दिया। दोनों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में करवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...