झांसी, अक्टूबर 31 -- बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में इन दिनों सियार के आतंक की खबरें तेजी से फैल रही हैं। बुधवार को सियार के हमले के बाद शुक्रवार को फिर से सियार के देखे जाने की सूचना मिली। हालांकि इस मामले में अभी भी संशय है कि वह सियार ही था या कोई स्ट्रीट डॉग, मामले की हकीकत जानने के लिए कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। इस घटना के बाद वन अमला सक्रिय है। वहीं छात्रों का दावा है कि सियार सच में था। कुछ लोग इसे अफवाह बता रहो हैं। विश्वविद्यालय के एसबीआई गेट के पास दो दिन पहले को सियार के हमले की सूचना मिली थी। सियार ने तीन छात्रों को काट लिया था । छात्रों ने शोर मचाया तो वह फिर कैंपस के अंदर घुसकर भाग निकला। दो छात्रों का मेडिकल कॉलेज और एक का जिला अस्पताल में उपचार किया भेजा गया था । जानकारी के दौरान पता चला कि रोज की तरह एमबीए का छात्र दीपेश पचौ...