बहराइच, नवम्बर 15 -- तेजवापुर । शुक्रवार देर रात्रि को बौंडी थाना क्षेत्र के साईं गांव में एक सियार ने स्कूल में सो रहे बुजुर्ग पर हमला बोल दिया जिसमें एक हाथ घायल हो गया। हमलें के दौरान बुजुर्ग जमालु अहमद के शौर मचाने पर लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर गए। तब जाकर बुजुर्ग की जान बची। ग्रामीणों ने हांका लगाया तो हमलावर सियार आबादी में घुसने लगा तभी कुत्तों के झुंड ने सियार को घेर लिया और खेत में जाकर कुत्तों ने सियार को मार डाला। जिससे सियार की मौके पर ही मौत हो गई। बुजुर्ग को इलाज के लिए फखरपुर सीएचसी भेजा गया। ग्रामीणों का कहना कि गांव निवासी जमालु घर के बगल स्कूल के बरामदे में सो रहें थे। उसी दौरान बीती रात्रि को सियार ने उन पर हमला बोल दिया और एक हाथ घायल कर दिया। डीएफओ राम सिंह यादव ने बताया कि इस संबंध में जानकारी नहीं है। जानकारी कर रहे...