मिर्जापुर, सितम्बर 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता। अदलहाट थाना क्षेत्र के पचेंगड़ा गांव में सियार ने गुरुवार को दूसरे दिन भी एक युवक और भैंस पर हमला कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने जख्मी युवक का पास के अस्पताल में उपचार कराया। वहीं दो दिनों के अंदर सियार पांच लोगों को जख्मी कर चुका है। घटना से अदलहाट क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना के बावजूद वन विभाग के कर्मचारी सियार को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं कर रहे है। गांव निवासी 28 वर्षीय विवेक सिंह शुक्रवार को सुबह घर से टहलने निकले थे। उसी दौरान सियार ने विवेक पर हमला कर दिया। जिससे वह जख्मी हो गए। शोर मचाने पर आस-पास के लोग पहुंच गए। ग्रामीणों को देख सियार खेत की ओर भाग निकला। वहीं बुधवार रात नरेश यादव की भैंस पर भी सियार ने हमला कर उसे जख्मी कर दिया था। परिजनों न...