कटिहार, मई 25 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि शनिवार को सुबह में प्रखंड के शिवानंदपुर पंचायत के मथुरापुर गांव में सियार ने एक दर्जन लोगों को घायल कर दिया है। घायलों को परिजन ने अनुमंडलीय अस्पताल लाकर इलाज करवाया। जहां चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। बता दे कि शनिवार की सुबह किसान अपने खेत मकई तोड़ने के लिए गए हुए थे। इसी बीच सियार घात लगाकर पहले से ही तैनात था अकेले पाकर किसान पर हमला बोल दिया। जख्मी किसान चिल्लाने लगा। स्थानीय लोग ने जैसे ही घायल किसान के पास पहुंचने लगे तब तक मकई के खेत से एक झुंड अन्य किसानों पर सियार ने हमला कर दिया। देखते ही देखते एक दर्जन किसान घायल हो गया। घायल में कानू दास, मोहम्मद हुसैन, रोशना खातून शामिल है। कानू दास ने बताया कि मकई के खेत में मकई तोड़ने के लिए गए थे। अचानक सियार के एक झुंड हमला कर दिया। जि...