अंबेडकर नगर, सितम्बर 26 -- भीटी, संवाददाता। महरुआ थाना क्षेत्र के अतरौरा गांव में गुरुवार की रात्रि घरों के बाहर सो रहे कई लोगों पर सियार ने हमला कर दिया। उसके काटने से दो महिला समेत चार लोग घायल हो गए। उन्हें पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीटी में इलाज के लिए भेजा गया है। ग्रामीणों के अनुसार पीठापुर गांव निवासी आत्माराम निषाद की पत्नी घर के बाहर सो रही थी, तभी अचानक पहुंचे एक जानवर ने उनके ऊपर हमला कर दिया। उनकी नजर पड़ी तो वह सियार था। पड़ोस के गांव अतरौरा में सो रही डब्ल्यू निषाद की पत्नी के पास सियार पहुंचा और उनके हाथों में काट लिया। अचानक सियार के हमले से वह घबराकर चिल्लाने लगीं। शोर गुल सुनकर घरों से अन्य लोग बाहर निकल पड़े। इसी दौरान सियार ने पड़ोस में सो रहे राम अचल निषाद (46) के ऊपर भी हमला कर दिया। इतना ही नहीं सियार ने मन्नू क...