गंगापार, जुलाई 2 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। देर रात बिजली कटने के बाद एक ही ग्राम पंचायत के विभिन्न मोहल्लों के विभिन्न घरों के अंदर सो रहे लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को सियार ने काटकर घायल कर दिया। सभी घायलों को मांडा सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद काल्विन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया। घटना मांडा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर ग्राम पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र में बसे लठिहां पाल बस्ती, गिरधरपुर मुस्लिम व अन्य बस्तियों में सोमवार देर रात बिजली कटने के बाद हुई। सियार के हमले से घायलों में इजराइल, अजय कुमार, राजेंद्र प्रसाद, मेराज अली, स्नेहलता, निर्मला देवी, इरफान अली, जीतेंद्र कुमार, अफसाना, दिव्यांशु केशरी, नेब्बूलाल, मेंहदी हसन, सानिया, पप्पू आदि घायल दशा में मंगलवार सुबह मांडा सीएचसी पहुंचे। सीएचसी प्राथमिक उपचार ओर वैक्सीन का टीका...