हजारीबाग, नवम्बर 11 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। सियार के हमले से गंभीर रूप से घायल हुई प्रखंड के भेलवारा पंचायत अंतर्गत केंदुआ गांव निवासी महिला की रविवार की शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। काफी गमगीन माहौल में सोमवार को उनकी अंत्येष्टि की गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि महिला भगिया देवी पति स्व. महादेव मुर्मू (48) बीते 18 अक्तूबर को अपनी बकरियों को चराने के लिए जंगल की ओर गई हुई थी। इसी दौरान जंगल में एक पागल सियार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से लहूलुहान हो गई। उसे इलाज के लिए विष्णुगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे एसबीएमसीएच, हजारीबाग भेज दिया गया था। करीब 13 दिनों तक वहां भर्ती रहने के बाद एक नवंबर को वह घर लौटी। कुछ दिनों के बाद बीते शनिवार को अचानक उसकी स्थिति बिगड़ गई। परिजन पुनः ...