लखीमपुरखीरी, जून 2 -- चपरतला, संवाददाता। मैगलगंज थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी 35 वर्षीय बलदेव सिंह की सियार काटने से इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बल्देव 17 मई को अपने घर के बाहर लेटे हुए थे। इसी दौरान सियार ने अचानक उनपर हमला कर दिया था। उसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पसगवां में 14 दिन से चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान बल्देव की अचानक तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल राजकुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। दैवीय आपदा के तहत राजस्व विभाग से सहायता राशि दिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...