साहिबगंज, अक्टूबर 10 -- कोटालपोखर। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड के आदिवासी टोला सलारपुर गांव निवासी रामणा मुर्मू उम्र 55वर्ष गुरूवार की 7बजे शाम गांव के निकट बहियार शौच कर घर लोटनै के दौरान सियार ने झपटा मार घायल कर दिया ।घायल को परिजनों ने फरक्का चिकित्सक के पास इलाज हेतू ले गये । घायल महिला का हाथ में सियार काटने गंभीर चोट है । गनीमत यह है कि सियार झपटा मार घायल करने बाद भाग जाता है ।बताया जाता कि सियार ने इसके पुर्व भी एक महिला घायल कर चुका है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...