कन्नौज, नवम्बर 27 -- कन्नौज। बीती रात एक सियार ने चौधरियापुर गांव में रात के अंधेरे में छप्पर और झोपड़ी के अंदर सो रहे मासूम समेत सात ग्रामीणों पर हमला बोल घायल कर दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि सियार गंगा और काली नदी की कटरी से भटककर आबादी क्षेत्र में पहुंचा था। इस दौरान ग्रामीणों ने घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर सियार को मार डाला। सदर कोतवाली क्षेत्र में गंगा और काली नदी के इलाके के पास स्थित चौधरिपुर गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे एक सियार घुस आया। सियार लोगों पर हमलावर हो गया। सियार ने झोपड़ी के अंदर सो रहे अभिषेक और उसके डेढ़ साल के बेटे सूरज पर हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद सियार ने छप्पर में सो रहे सियाराम, परशुराम, रामू, सविता देवी और रामरानी पर भी हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने सियार को घेरकर लाठी-डंडों से पीट...