संतकबीरनगर, फरवरी 8 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली थाना क्षेत्र के ग्राम कर्री स्थित एक ईंट भट्ठे के मजदूर के ऊपर सियार ने हमला कर दिया। हमले में मासूम समेत तीन श्रमिक घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर लाया गया। इलाज के बाद उन्हें भेज दिया गया। पीलीभीत जिले के ग्राम पुरमपुर के रहने वाले ननकू पुत्र जलील परिवार के साथ कर्री स्थित एक भट्ठे पर मजदूरी करता है। मंगलवार मजदूरी के बाद टेंट नुमा घर पर भोजन करके लेटा था। ननकू का मासूम बेटा सलमान दरवाजे पर खेल रहा था। इसी दौरान एक सियार पहुंचा और मासूम के ऊपर हमला कर दिया। आवाज सुनकर बचाव के लिए पहुंचे ननकू और अब्दुल अमीन पुत्र इब्राहिम को भी सियार ने हमला करके घायल कर दिया। अब्दुल अमीन के हाथ को चबा लिया। तीनों घायलों को सीएचसी नाथनगर भर्ती कराया। इलाज शुरू हो गया है।

हिंदी हिन...