सुल्तानपुर, सितम्बर 25 -- दोस्तपुर थाना के महुआरी आशापुर में सियार ने किया हमला सूचना पर तहसीलदार मयंक मिश्र मौके पर पहुंचे जयसिंहपुर, संवाददाता महुआरी आशापुर गांव में बुधवार को सियार ने चार महिलाओं समेत पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। एक महिला पर सियार के हमले को देखकर डरने से एक किशोरी की मौत हो गई। गांव में सियार के हमले के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। घटना की सूचना पर रात में तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से बात कर रात में ही वन विभाग के कर्मियों को गांव पहुंचने की बात कहीं। सियार को पकड़ने का निर्देश दिया साथ ही मेडिकल कैम्प लगाए जाने को कहा। किशोरी की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के महुआरी आशापुर गांव की रहने वाली नोहरा (60) पत्नी शिवपाल, मिजाजी पत्नी कन्तू...