बहराइच, अक्टूबर 3 -- तेजवापुर। कैसरगंज थाना क्षेत्र के गंडारा में चार लोगों पर सियार ने झपट्टा मार दिया जिसमें चारों लोगों को खरोच आ गई। जिनका इलाज फखरपुर सीएचसी पर चल रहा है। बहराइच डीएफओ ने बताया कि सियार द्वारा चार लोगों पर झपट्टा मारा गया। जिसमें ओम प्रकाश के पुत्र किशन (7), सैय्यद मोहम्मद अजहर की पुत्री खजिजा दो वर्षीय(2) वारिश अली(40) के पुत्र अलीशेर व अजीज अहमद की पुत्री रोबीना(15) को मामूली खरोच आई है। सभी को फखरपुर सीएचसी पर प्राथमिक उपचार व रैबीज का इंजेक्शन लगवाया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम प्रभावित इलाकों में सघन गश्त व निगरानी कर जागरुक कर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...