गंगापार, जुलाई 2 -- सोमवार देर रात बिजली कटने के बाद एक ही ग्राम पंचायत के विभिन्न मोहल्लों में घरों के अंदर सो रहे लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को पागल जंगली सियार ने काटकर घायल कर दिया था। सभी घायलों को मांडा सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद काल्विन अस्पताल प्रयागराज रेफर किया गया, लेकिन काल्विन में भी आईजीजी वैक्सीन न होने से सभी घायल निराश होकर घर लौट आए। दूसरे दिन भी वन विभाग के कर्मचारियों ने गांव में भ्रमण किया, लेकिन अभी पागल सियार पकड़ में नहीं आया। घटना मांडा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर ग्राम पंचायत के पहाड़ी क्षेत्र में बसे लठिहां पाल बस्ती, गिरधरपुर मुस्लिम व अन्य बस्तियों में सोमवार देर रात बिजली कटने के बाद हुई। एक जंगली पागल सियार इन मोहल्लों के 22 वर्षीय इजराइल, पांच वर्षीय अजय कुमार, 28 वर्षीर्य राजेंद्र प्रसाद, 25 वर्षी...